रायसेन जिला अस्पताल के हालात बद से बत्तर होते जा रहे है।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
जिला अस्पताल के कर्मचारियों से लेकर डॉक्टर तक अपनी मर्ज़ी से कार्य को अंजाम दे रहे है।
जिला अस्पताल में किसी भी मर्ज का मरीज हो उसको हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वही हम बात करे जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की तो पहले नंबर लीजिए और फिर सुबह 9 बजे आइए वही जब जिला अस्पताल में परिजन अपने 5 साल के बच्चे से लेकर बड़े मरीज़ों को लेकर सुबह 9 बजे जिला अस्पताल में सोनोग्राफी करवाने पहुंचते है तो उन्हें लगभग 2 से 3 घंटे तक भूखे प्यासे बैठे रहना पड़ता है वही इन ज़िम्मेदारो को किसी पर तरस नही आता चाहे वह बच्चा हो या बुज़ुर्ग वस इन्हें अपनी मन मर्ज़ी से मतलब है इसके अलावा इन्हें किसी के दर्द तकलीफ से कोई भी मतलब नही है।