window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रायसेन के आशुतोष शर्मा को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान - MPCG News

रायसेन के आशुतोष शर्मा को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

रायसेन के आशुतोष शर्मा को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

पीएम केंद्रीय विद्यालय रायसेन के शरीरिक शिक्षा शिक्षक आशुतोष शर्मा को फिजिकल एडुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया जो की खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है द्वारा सर्वश्रेष्ठ शरीरिक शिक्षा शिक्षक का सम्मान दिया है| यह समारोह दिल्ली मे आयोजित किया गया था| समारोह मे सम्मान कुणाल IAS जॉइंट डिरेक्टर खेल मंत्रालय भारत सरकार अजय कुमार बंसल द्रोणाचार्य अवार्डी पीयूष जैन सचिव पेफी द्वारा दिया गया| विद्यालय प्राचार्य आर के रुद्र द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की| जिले के दिनेश दिवाकर अवधेश नायक श्रवण कुमार गिरजेश कुशवाहा एडवोकेट राजेन्द्र सिंह कर्ण एडवोकेट एवं अन्य सभी खेल प्रेमियों द्वारा बधाई दी गई|

Related posts

नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहे अहाते सुराप्रेमी छलका रहे जाम कहीं वाइन शॉप कैंपस तो कहीं अटैच चल रहे अहाते

MPCG NEWS

मढ़ई मेला में बड़ी संख्या पहुँचे ग्रामीण,ढालों की धुन पर खूब नाचे पंडा,कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल ने की ढालों की पूजा

MPCG NEWS

नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने कलेक्टर कोरिया वं नगर पालिका प्रशासन को पत्र लिख कर डीटी पाउडर का छिड़काव करने की मांग किया है

MPCG NEWS

Leave a Comment