*इन्दौर से सिंड्रेला इमानुएल*
*राजधानी भोपाल में भारतीय वायु सेना का शौर्य देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब**
बोट क्लब पर जाने वाले रास्ते में सुबह से ही लोगों का तांता लगना शुरू हो गया था।
बोट क्लब पर भारी भीड़ उमड़ी, कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में दर्शक बडे तालाब के पास जमा हुए एवं अलग अलग जगहों से कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाते रहे।
65 लड़ाकू विमानों ने हैरतंगेज करतबों से लोगों को उत्साहित किया।
इस समारोह में महिला पायलट भी शामिल हुईं।
गौहर महल, वीआइपी रोड में सुबह छह बजे से लोगों का आना शुरू हो गया था। सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्कि आसपास के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए।
रोशन पूरा से मोती मस्जिद लोकायुक्त भवन लाल घाटी तक जाम लग गया।