window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); राकेश शर्मा जी को पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सांचेत में चली आतिशबाजी लगा जैसे दीवाली फिर से आई - MPCG News

राकेश शर्मा जी को पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सांचेत में चली आतिशबाजी लगा जैसे दीवाली फिर से आई

राकेश शर्मा जी को पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सांचेत में चली आतिशबाजी लगा जैसे दीवाली फिर से आई
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

सांचेत भारतीय जनता पार्टी के के पूर्व जिला अध्यक्ष भाई राकेश शर्मा जी को फिर से जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने हर्ष प्रकट किया है। बधाई दी कस्बा सांचेत निवासी भाई राकेश शर्मा जी ने एक बार फिर सांचेत का नाम पूरे रायसेन जिले भर और मध्यप्रदेश में ऊंचा कर दिखाया जिससे कस्बा सांचेत में बुधवार रात नो बजे से ही आतिश बाजी शुरू हो गई ऐसा लग रहा था जैसे दीवाली आ गई हो इस अवसर पर राकेश शर्मा जी को बधाई देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवकिशन शर्मा बड़े भाई नर्मदा प्रसाद शर्मा भाई राजेंद्र शर्मा फौजी सांचेत सरपंच कल्यान सिंह लोधी सुनील यादव सुरेश शर्मा ब्रजमोहन चौबे सतीश मैथिल आदि ने बधाई शुभकामनाएं दी

Related posts

*शराब माफिया द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने एवं कच्ची पक्की शराब बेचने से ग्रामीण परेशान। प्रशासन से रखी कार्यवाही की मांग।*

MPCG NEWS

जिलेभर की राशन दुकानों के सेल्समेनों को 5 महीने से नहीं मिला कमीशन, बढ़ी परेशानी विभागीय अधिकारी बने खामोश।

MPCG NEWS

दिव्यांग बालिका निकिता को दिव्यांग पेंशन के साथ-साथ खाद्यान्न पात्रता पर्ची का भी मिलेगा लाभ।

MPCG NEWS

Leave a Comment