window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रबि फसलों की बोवनी के बाद बदलेगा मौसम...आसमान छाए हल्के भूरे रंग के बादल - MPCG News

रबि फसलों की बोवनी के बाद बदलेगा मौसम…आसमान छाए हल्के भूरे रंग के बादल

रबि फसलों की बोवनी के बाद बदलेगा मौसम…आसमान छाए हल्के भूरे रंग के बादल
क्या बोले कृषि वैज्ञानिक

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

नकतरा कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ स्वप्निल दुबे का कहना है कि अब रबि फसलों की बोवनी के बाद से मौसम में हल्की सी सर्दी और बढ़ेगी। उनका कहना था कि इस बार तालाबों में अच्छा पानी है। ऐसे में किसान 100 प्रतिशत बोवनी करेंगे। उनका कहना था कि बोवनी के साथ ही खेतों में पानी लगने से इसका असर भी मौसम पर पड़ेगा। इसके बाद तामपान में और गिरावट दर्ज होगी साथ ही सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास होने लगेगा। उन्होंने आगे मौसम साफ रहने और पारे में गिरावट आने की संभावना जताई है।
रायसेन।इस बार जिले में भले ही औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो गया है। बारिश से इस बार अक्टूबर की शुरूआत में ही मौसम में बदलाव दिखाई देने लगा है। अब लोगों को दिन में हल्की सी गर्मी का अहसास हो रहा है जबकि शाम से मौसम सुहाना होने लगा है। पिछले एक सप्ताह से जिले में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। एक सप्ताह पहले तक 25 डिग्री के आसपास रहने वाला जिले का न्यूनतम तापमान अब 21 से 22 डिग्री के बीच बना हुआ है। ऐसे में लोगों को सुबह से शाम तक सुहाने मौसम का आनंद मिल रहा है। वहीं दिन का तापमान में भी उतार-चढ़ाव के बीच 31 से 33 डिग्री के बीच चल रहा है। मौसम विभाग की माने तो अब तापमान में लगातार कमी आएगी। पखवाड़े के बाद हल्की सर्दी की संभावना जताई है। फिलहाल लोगों को सुबह और शाम के मौसम से खुश दिखाई दे रहे है।

Related posts

प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत में शराब की बोतलें बेचने पर सुल्तानपुर की शराब दुकान को किया सील, मची हड़कंप

MPCG NEWS

क्या है हिट एंड रन कानून, क्यों सड़क पर उतरे ड्राइवर, बदलाव के पीछे की वजह क्या ?

MPCG NEWS

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने ट्रेक्टर-ट्रालियों पर लगाया रेडियम

MPCG NEWS

Leave a Comment