window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रन फॉर वोट, रन फॉर बैतूल का आयोजन - MPCG News

रन फॉर वोट, रन फॉर बैतूल का आयोजन

 

बैतूल।

आज मतदाता जागरूकता के स्वीप प्लान के तहत रन फॉर वोट, रन फॉर बैतूल मैराथन का आयोजन किया गया। 5 किमी लंबी इस दौड़ के विजेता दीपक सोनवानी और रागिनी पवार रहे। इस मैराथन में 381 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मैराथन में विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि के इनाम के अलावा प्रमाण पत्र भी दिए गए।
रन फॉर वोट, रन फॉर बैतूल मैराथन सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। कलेक्टर अम्नबीर सिंह बैंस ने चौपाटी पर हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ का शुभारंभ किया ।यह पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर, चौपाटी, आदिवासी हॉस्टल, गंज मुख्य मार्ग से कालेज रोड, एसपी ऑफिस से होकर फिर परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन 7 नवंबर करवाए गए थे।
मैराथन दौड़ का खिताब दीपक सोनवानी और रागिनी पंवार ने जीता। अधिकारियों द्वारा दोनों को नगद राशि के साथ प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। दौड़ में 381 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रन फॉर वोट, रन फॉर बैतूल मैराथन सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। यह पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर, चौपाटी, आदिवासी हॉस्टल, गंज मुख्य मार्ग से कालेज रोड, एसपी ऑफिस से होकर फिर परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन 7 नवंबर करवाए गए थे।
इनको मिला इनाम
5 किमी लंबी इस मैराथन को दीपक सोनवानी ने सबसे कम समय 16 मिनट 22 सेकेंड में पूरा किया। उन्हें प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि बालिका वर्ग की श्रेणी में प्रथम रागिनी पवार रही।जिन्होंने 25 मिनट 8 सेकेंड में दौड़ पूरी की। इस प्रतियोगिता में फलेश कावरे और शिवानी उईके दूसरे नंबर पर रहे।
दोनों ने क्रमश: 17 मिनट 24 सेकेंड और 25 मिनट 15 सेकेंड का समय लिया। प्रतियोगिता में दौड़ पूरी करने के लिए पुरुष वर्ग को 30 मिनट जबकि महिला वर्ग को 35 मिनट का समय दिया गया था। इस प्रतियोगिता में 381 लोगो ने भाग लिया जिसमें 114 बालिकाएं शामिल थी।
इस प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में 3000 रुपए और दूसरे स्थान प्राप्तकर्ताओं को 2000 रुपए का पुरुस्कार दिया गया। मैराथन पूरा करने वाले को मेडल और प्रमाणपत्र भी दिए गए।

Related posts

Why you should run your international company like a small business

MPCG NEWS

देशभर में आजादी के उत्सव को बड़े ही धूमधाम उत्साह उमंग के साथ मनाएगा वही खंडवा जिले के स्टेडियम ग्राउंड

MPCG NEWS

रौनक खंडेलवाल के नेतृत्व में कटनी एवं अन्य जिलों के दाल व राइस मिलर्स की हुई काँग्रेस अध्य्क्ष कमलनाथ से मुलाकात 

MPCG NEWS

Leave a Comment