मध्य प्रदेश
लोकेशन धामनोद
*रंग बिरंगी पिचकारियों एवं रंगों से सजा बाजार*
धामनोद फागुन माह में आने वाला प्रसिद्ध त्योहार होली का प्रेम एवं भक्ति और रंगों का त्यौहार मनाने के लिए धामनोद शहर में रंग बिरंगी पिचकारियों एवं अनेक तरह के रंग से बाजार सच चुका है महेश्वर फटा धामनोद से लेकर सुंद्रेल फटे तक गई रग की दुकान एवं हार कंगन की दुकानों से सुसज्जित हो चुका है वही धामनोद की जनता भी रंगों की दुकानों से खरीदी करते नजर आ रही है