window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); यूरोप के कोच दे रहे झारखण्ड के अमित को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग - MPCG News

यूरोप के कोच दे रहे झारखण्ड के अमित को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

यूरोप के कोच दे रहे झारखण्ड के अमित को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

झारखंड । मार्शल आर्ट में झारखण्ड के छोटे से शहर गम्हरिया का नाम अब यूरोप देश तक पहुंच चूका है . झारखण्ड का नाम खेल में अबतक क्रिकेट और तीरंदाजी के लिए जाना जाता रहा है लेकिन अब मार्शल आर्ट में भी झारखण्ड धीरे धीरे अपनी पहचान विश्व पटल पर बना रहा है . और यह संभव हुआ है गम्हरिया के रहने वाले अमित मोदक द्वारा जिन्होंने गरीबी से लड़ते हुए अपने मेहनत और संघर्ष से यह सबकुछ हासिल किया है .दरअसल अमित के संघर्ष और लगन को देखते हुए दुनिया के महान कोच अब अमित की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं .इसी क्रम में यूरोप के मार्शल आर्ट कोच टिबोर बघोली ने अमित मोदक को ऑनलाइन वीडियो द्वारा मार्शल आर्ट की प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. टिबोर बघोली यूरोप के अलावा आठ अलग अलग देशों में भी प्रशिक्षण दे चुके हैं जिसमे चीन जैसे देश भी शामिल हैं.ख़ास बात यह है कि टिबोर विंग चुन स्टाइल के ग्रैंड मास्टर हैं और हॉलीवुड एक्शन फिल्म ओंग बैक टू के एक्टर साइमन कूक को भी मार्शल आर्ट की प्रशिक्षण दे चुके हैं .यह झारखण्ड के लिए गौरव की बात है कि ऐसे ट्रेनर से झारखण्ड के अमित मोदक को ट्रेनिंग मिल रही है.अमित ने बताया कि उनकी आने वाली एक प्रोजेक्ट को लेकर वह विंग चुन सिख रहे हैं

Related posts

अपर कलेक्टर श्री अश्विन कुमार रावत धामनोद निरीक्षण के लिए पहुंचे

MPCG NEWS

कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधी निर्देशों को पत्रकारों से किया साझा

MPCG NEWS

Fitness Tips – How much exercise you need to be healthy

MPCG NEWS

Leave a Comment