window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मेहर समाज ने लिया निर्णय समाज में मृत्यु भोज को कराया बंद समाज जन ने एकजुट होकर लिया फैसला - MPCG News

मेहर समाज ने लिया निर्णय समाज में मृत्यु भोज को कराया बंद समाज जन ने एकजुट होकर लिया फैसला

संवाददाता गौरव व्यास

रायसेन ।

वर्षों से चली आ रही मृत्यु भोज की परम्परा को बंद कराया सिर्फ प्रसादी का किया वितरण
रायसेन। मेहर समाज ने मृत्यु भोज की परंपरा को बंद करने का निर्णय लिया है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर मेहर के प्रस्ताव पर समाज जनों ने मृत्यु भोज नहीं करने का निर्णय लिया। बीते दिनों संस्कार विहार कॉलोनी के निवासी ज्ञान सिंह का निधन होने के पश्चात उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए मेहर समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर मेहर ने समाज जनों के सामने यह प्रस्ताव रखा था, जिसे सभी ने स्वीकार किया। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय ज्ञान सिंह मेहर के पुत्र महेश मेहर ने बताया कि उनके पिता भी मृत्यु भोज के विरोधी थे। इसलिए वे और समाज के लोग अब मृत्यु भोज नहीं करेंगे। बुधवार को संस्कार बिहार कॉलोनी में स्वार्गीय ज्ञान सिंह मेहर की तेरहवीं कार्यक्रम में परिजनों ने मृत्यु भोज नहीं कराया ना ही पगड़ी रस्म की। बल्कि श्रद्धांजलि सभा और प्रसादी वितरण किया। मध्यप्रदेश मेहर समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर मेहर ने बताया कि मृत्यु भोज समाज की एक कुरीति है इससे परिवार पर खर्च का अनावश्यक बोझ पड़ता है। श्री मेहर ने सभी समाजजनों से इस कुरीति को बंद करने की अपील भी की है। महेश मेहर और दिनेश मेहर ने अपने पिता के निधन के बाद मृत्यु भोज की इस परंपरा को बंद कर समाज सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

Related posts

शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव द्वारा नमामि गंगे परियोजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया

MPCG NEWS

शालेय राज्य स्तरीय अंडर 14 बालक क्रिकेट टीम में रायसेन के चार खिलाड़ियों का चयन बधाई

MPCG NEWS

68 वीं राज्य शालेय हॉकी प्रतियोगिता बालक वर्ग में भोपाल संभाग विजेता एंव बालिका वर्ग में उप विजेता । बालक वर्ग में रायसेन के 7 एंव बालिका वर्ग में 11 खिलाड़ी सम्मिलित

MPCG NEWS

Leave a Comment