window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मेले की अपार भीड़ में छेड़खानी करने वाले दो युवक गए जेल - MPCG News

मेले की अपार भीड़ में छेड़खानी करने वाले दो युवक गए जेल

रिपोर्टर मिलन पाठक

*धनबाद* :

-कतरास शहर में चलने वाली पंद्रह दिवसीय दुर्गोत्सव में श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ रही है कि लोगो को पैर रखने तक कि जगह नहीं मिल रही है.यही नहीं कतरास शहर आने वाले चारों तरफ की मार्ग में जाम लगा हुआ है.पुलिस प्रशासन जाम व मेले की भीड़ को नियंत्रित करने में लगी है हलाकि मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ रही अपार भीड़ को काबू करने और शांतिपूर्ण ढंग से मेला सम्पन्न कराने में कतरास पुलिस की बहुत ही सराहनीय योगदान रही,हर एक चौक चौराहो सहित मेले में भी पुलिस अधिकारियों व पुलिस बलो कि तैनाती थी जिसकारण पूजा कमिटी के लोग बेफिक्र नज़र आ रहे थे ।वही मेले के भीड़ में छेड़खानी करने वालो ,पॉकेट मारो व हुड़दंगियों की भी कमी नही थी । लेकिन वे भीं पुलिस की डर से भी नज़र बचते हुए भागते फिरते थे ।इसी क्रम में गुरुवार रात्रि मेले में छेड़खानी करने वाले पासी टांड व छाता बाद के दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए ,जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

Related posts

ब्रेकिंग: MP के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही: मर्चुरी में रखे शव की एक आंख कुतर गए चूहे

MPCG NEWS

Betul ब्रेकिंग: भ्रष्टाचार करने वाले नल जल योजना में के ठेकेदारों पर पेनाल्टी सहित ब्लैक लिस्टेड करने के दिये आदेश

MPCG NEWS

बड़ी खबर: MP में घूसखोर BMO रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

MPCG NEWS

Leave a Comment