मूरैलकला जन शिक्षिकि निधि शाक्या ने रसोइयों को भेंट की साड़ियां
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
सांचेत जन शिक्षा केंद्र मूरैलकलां के अंतर्गत आने वाली एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला कानपोहरा में मध्यान्ह भोजन समूह में कार्यरत चारों रसोइय शकुन बाई बूँदीब कला बाई,एवं गजना बाई को अपनी ओर से लाल साड़ियां उपहार स्वरूप भेंट की जन शिक्षिका निधि/दीपक शाक्या ने शाला अवलोकन के दौरान देखा कि मध्यान्ह भोजन समूह की रसोइया बिना गणवेश में भोजन तैयार कर रही हैं तो उन्होंने उनसे पूछा कि गणवेश में भोजन क्यों नहीं बना रही हो इस पर उन्होंने कहा कि हमारी कुछ मजबूरी है,इस पर जन शिक्षिका ने चारों रसोईया को अपनी ओर से गणवेश हेतु साड़ी भेंट कर अन्य लोगों के लिए एक मिसाल पेश की एवं रसोईया के लिए गणवेश में रहकर भोजन वितरण हेतु प्रेरित किया उक्त कार्य के लिए संकुल प्राचार्य सांचेत के एस राठौरिया जन शिक्षक दीपक शाक्या रघुवीर सिंह भदौरिया अजय याज्ञिक सहित उपस्थित समस्त शिक्षक साथियों ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की |