-मूंग खरीदी को लेकर -नेशनल हाइवे 45 पर किसानों ने किया चक्काजाम समझाइश देने मौके पर पहुंचे अधिकारी पुलिस अधिकारी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन ।- समय पर मूग उपज की तुलाई नही होने से गुस्साए किसानों ने एनएच 45 पर लगाया जाम ।करीब 1 घण्टे परेशान होते रहे बाहन चालक बरेली पुलिस और तहसीलदार के पहुचने पर खुला चक्काजाम ।- रायसेन जिले में मूग खरीदी चालू है और 31 जुलाई तक समर्थन मूल्य पर मूग खरीदी चालू रहेगी लेकिन बीते आठ दिन से खरीदी केंद्र पर अपनी उपज लेकर खड़े किसानों का आज सब्र का बांध टूट गया जब खरीदी केंद्र ने उनको अपनी उपज लेकर घर जाने का बोल दिया । दरअसल मूग के स्लाइड बुक 26 जुलाई तक हुए है और खरीदी 31जुलाई तक चलना है ।ऐसे में जिन किसानों की स्लाइड बुक है उनकी भी उपज वापस भेजी जा रही है । वैसे ही रायसेन जिले में 24 जून की जगह 15 जुलाई से मूग खरीदी शुरू हो सकी थी।जिला विपणन विभाग केडीएमओ नीरज भार्गव की हठधर्मिता से खरीदी केंद्र देर से शुरू हुए अभी तक जिले में 45 % मूग की खरीदी हो पाई है ।अभी भी जिले में 13 हजार किसान ऐसे है जिनकी मूग तुलाई होना बाकी है। इस मामले ना तो डीएमओ नीरज भार्गव कुछ बोल रहे है। ना ही कृषि बिभाग के अधिकारी कुछ बोल रहे ।अब किसानों की आशाएं कलेक्टर अरविंद दुबे ओर स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से आस लगाए बैठे है। और किसानों का सीधा आरोप है किसान नेता बड़े आदमी की मूग घर से तौली गई। हम छोटे किसानों का क्या कुसूर अगर कल तक समस्या हल नही हुई तो बड़े पैमाने पर चक्काजाम किया जाएगा ।
रायसेन में भी स्टेट हाइवे पर चक्काजाम
सागर भोपाल स्टेट हाइवे पर बम्होरी वेयरहाउस के सामने मूंग खरीदी को लेकर भड़के किसान सड़कों पर उतरे।युवा नेता शुभम उपाध्याय किसानों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए चक्काजाम करने समर्थकों सहित सड़क पर उतरे।सोमवार की शाम को सागर भोपाल राजमार्ग पर चक्काजाम रुकवाने पुलिस अधिकारी मौके पर समझाइश देने पहुंचे।आंदोलनरत लोग
रायसेन के लिए किसानों की मूंग फसल10 अगस्त तक खरीदने की मांग जिला प्रशासन के अफसरों से कर रहे थे।