रोजगार सहायकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन
मुलताई। जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में पदस्थ रोजगार सहायकों ने सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार को ज्ञापन सौंपकर लंबित मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की मांग की। रोजगार सहायक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष लाल सिंह चौहान उत्तम करोले , श्याम हिंगवे, अनिल बारंगे, आशीष राजपूत, देवेंद्र डोंगरे, अशोक पाठेकर, मनोज पाटिल, राजू खपरिये, हीरा फरकाड़े सहित अन्य रोजगार सहायकों ने श्री पवार को सौपे ज्ञापन में बताया प्रदेश के समस्त रोजगार सहायक नियमितीकरण करने, पंचायत सचिव के समान वेतन देने, स्थानांतरण नीति लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर बीते 13 मार्च से कलम बंद हड़ताल पर है ।लेकिन शासन प्रशासन द्वारा रोजगार सहायकों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रोजगार सहायकों ने ज्ञापन में उल्लेखित मांगे मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर निराकृत करने की मांग की जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवार ने रोजगार सहायकों की मांग से मुख्यमंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिया है।