window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: मोंगया नाले की शासकीय भूमि पर हो रहे पक्के अतिक्रमण को रोका जाए - MPCG News

मुलताई: मोंगया नाले की शासकीय भूमि पर हो रहे पक्के अतिक्रमण को रोका जाए

ग्राम पटेल सहित किसानों ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

मुलताईं। नगर से सटे ग्राम कामथ में मुख्यमार्ग से बहने वाले मोंगया नाले की शासकीय भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा कालम खड़े कर सीमेंट क्रांकीट की पुलिया बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा इस शासकीय नाले की भूमि से पूर्ण रूपेण अतिक्रमण हटाए जाने के आदेश के बावजूद कलेक्टर के आदेशों का पालन नही किया जा रहा है। शासकीय नाले की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सुधीर जैन को सौपा है। ग्राम पटेल संतोष डोंगरदिए के नेतृत्व में रवि साहू,सतीश साहू,मो आमीन सहित प्रभावित किसानों द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम कामथ में मुख्य मार्ग किनारे स्थित मोंगया नाले की शासकीय भूमि खसरा नंबर 64 पर मोहम्मद जाफर द्वारा गड्ढे खोदकर सीमेंट क्रांकीट के कालम खड़े कर पुलिया का निर्माण कर पक्का अतिक्रमण किया जा रहा है।जिसका कोई प्राकलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति नही ली है।नाले पर अतिक्रमण होने से बारिश के दिनों में बारिश का पानी किसानों के खेत मे जाने से खेत डूब जाएंगे। वहीं उक्त नाले का पानी हरदोली बांध में जाता है,जिस पर मुलताईं नगर की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए जल आवर्धन योजना बनाई गई है।पुलिया निर्माण होने से बांध में पानी जाने में रुकावट होगी।वही अतिक्रमण कारी का काम कबाड़े का है जो कि नाले में प्लास्टिक,काला आइल ,टायर जलाकर वायु एवं जल प्रदूषण करेगा।जबकि उक्त नाले की शासकीय भूमि पर से पूर्ण रूपेण अतिक्रमण हटाने के आदेश कलेक्टर न्यायालय द्वारा पारित किए है। लेकिन अतिक्रमण कारी द्वारा कलेक्टर के आदेशों का पालन नही किया जा रहा है। शासकीय भूमि पर पुलिया निर्माण कार्य शीघ्रता से जारी है। ग्रामीणों ने जनहित में शासकीय नाले की भूमि से पूर्ण रूपेण अतिक्रमण हटाने की मांग की है। अतिक्रमण नही हटाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related posts

SDM और खनिज अधिकारी के बयानों पर उलझी रेत माफियाओं की कहानी ?

MPCG NEWS

गूगल हमे जिन प्रश्नों के उत्तर नही देता वे प्रश्न महत्वपूर्ण होते है- कलेक्टर

MPCG NEWS

Big Breaking: सारणी में टाइगर रिटर्न, पगमार्क मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी, वन विभाग सतर्क

MPCG NEWS

Leave a Comment