window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई में जहरीले कीड़े के काटने से छात्रा की मौत - MPCG News

मुलताई में जहरीले कीड़े के काटने से छात्रा की मौत

मुलताईं। थाना क्षेत्र बोरदेही के ग्राम कप्पीढाना निवासी कक्षा 12 वी की एक छात्रा की शनिवार की रात जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। रविवार को मुलताईं के सरकारी अस्पताल में छात्रा का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौपा है। बताया जाता है कि ग्राम कप्पीढाना निवासी छात्रा खुशी पिता सुभाष हिंगवे उम्र 17 साल चिखलीकला में कक्षा 12 वी पढ़ती थी। शनिवार की शाम छात्रा अपने घर कप्पी ढाना में थी। जो कि शाम 6 बजे अपने घर की पीछे बाड़े में जाने कहकर गई। जो कि करीब 20 मिनिट तक वापस नही आई तो खुशी की मां ने बाड़े में जाकर देखा तो खुशी बेहोश अवस्था मे पड़ी हुई थी। जिसे परिजन तुरंत निजी वाहन से मुलताईं के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टर ने खुशी को मृत घोषित कर दिया। रविवार को खुशी का पीएम करने के बाद शव परिजन को सौपा है।मुलताईं पुलिस द्वारा जीरो पर मर्ग कायम कर बोरदेही भेजा है। जहरीले कीड़े के काटने से खुशी की मौत होना बताया जाता है।

Related posts

बेटे ने एक माह पहले फांसी लगाकर की थी आत्महत्या,अब ताप्ती में डूबने से मां की मौत

MPCG NEWS

वार्ड नंबर 6 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कियोस्क सेंटर का नपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

MPCG NEWS

मुलताई: शिक्षकों ने कहा पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, वरिष्ठता का लाभ दिया जाए

MPCG NEWS

Leave a Comment