अब ग्रामो में भी होने लगी है चोरी
मुलताईं। शहरी क्षेत्र में चोरी होने की घटनाएं सामने आते रहती है। लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही है। बीते रविवार को अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र बोरदेही के ग्राम सुनार बेहड़ी में धावा बोलते हुए घर मे रखी आलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए।ग्राम सुनार बेहड़ी निवासी उदल पिता कन्हैयालाल यादव ने थाने में रिपोर्ट लिखाई कि रविवार की सुबह करीब दस बजे अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुसकर घर मे रखी आलमारी का ताला तोड़कर सोने के दो मंगलसूत्र,झाले,सोने की अंगूठी,पैर पट्टी,सोने की चैन,बिछिया करीब 95 हजार के जेवर चोरी कर लिए।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।