window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: खेत के कुए में मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में - MPCG News

मुलताई: खेत के कुए में मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में

मुलताईं। थाना क्षेत्र के ग्राम टेमझिरा ब में एक किसान के खेत के कुए में एक महिला का शव मिला है। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। सहायक उप निरीक्षक रणधीर सिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम टेमझिरा ब निवासी मृतिका आशु उर्फ आशा पति पिरमु इवने ग्राम में अपने भाई और भाई की बहू के परिवार के साथ रहती थी। जिसकी बड़ी बेटी की शादी हो गईं है। वहीं छोटी बेटी बैतुल में पढ़ाई में करती है। मंगलवार की रात आशु उर्फ आशा रात्रि में खाना खाकर भाई की बहु की बेटी ईशा 14 साल के साथ खेत मे स्थित भाई के घर मे सोई थी। सुबह 4 बजे ईशा और उसकी मां महुआ बीनने के लिए उठी तो उन्हें नानी आशु दिखाई नही दी। ईशा ने देखा तो आशु ने ईशा के कपड़े में पिन से पर्स फसा दिया था। जिसमे उसके गहने थे। ईशा ने परिवार के लोगो को जानकारी दी तो सुबह 6 बजे परिजन आशु की खोजबीन में निकले तो किसान गणपति सूर्यवंशी के खेत में स्थित कुए के पास उसकी चप्पल पड़ी हुई दिखाई दी। वहीं कुए में आशु का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुचीं एवं जनसहयोग से आशु का शव कुए से निकालकर पीएम कराने के बाद परिजनो को सौपा है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया है। एएसआई राजपूत ने बताया कि संभवतः आशु द्वारा तनाव में कुए में कूदकर आत्महत्या की है।

Related posts

मुलताईं की प्रीति कुमरे ने 10वीं बोर्ड में प्रदेश की टॉप टेन सूची में बनाया स्थान

MPCG NEWS

Harda factory blast Update: रातभर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, 13 की मौत कई लापता

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा में बेलगाम डंपर ने 6 को कुचला, 3 की मौके पर ही मौत

MPCG NEWS

Leave a Comment