window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई को जिला बनाने की फिर उठी मांग - MPCG News

मुलताई को जिला बनाने की फिर उठी मांग

मुलताई। तहसील मुख्यालय को जिला बनाने की मांग बीते कई वर्षों से की जा रही है इस मांग को लेकर पूर्व में जिला बनाओ संघर्ष समिति ज्ञापन दे चुकी है। वही जनप्रतिनिधि भी अप्रत्यक्ष रूप से जिला बनाने की मांग का समर्थन कर चुके हैं लेकिन इस मांग पर आज तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। मंगलवार को मुलताई जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नागरिकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में लिपिक राधेश्याम सूर्यवंशी को सौंपा। समिति के सौरभ जोशी, रितेश शर्मा, आशीष सोनी, राजू चौबे, टीनू मिश्रा, किशोर सिंह परिहार , सुमित शिवहरे, सुरेश पौनीकर , शेख जाकिर सहित अन्य नागरिकों ने ज्ञापन में बताया ताप्ती की उद्गम स्थली मुलताई का पौराणिक और धार्मिक महत्व है मुलताई तहसील क्षेत्र में 250 से अधिक ग्राम जुड़े हैं। क्षेत्रफल के आधार पर मुलताई तहसील को जिला बनाए जाने की अनुकूल परिस्थितियां है नगरवासी कई वर्षों से मुलताई को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस मांग को नजरअंदाज करना जारी है। पौराणिक नगरी और तहसील क्षेत्र के विकास के लिए मुलताई को जिला बनाने की मांग समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से की है साथ ही बीते दिनों ताप्ती कारी डोर के निर्माण की घोषणा को भी मूर्त रूप देने की मांग ज्ञापन में की गई है।

Related posts

बैतूल पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले, 208 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर

MPCG NEWS

तहसील अधिकारियों की सांठगांठ से हुआ नामांतरण, राजस्व विभाग की कर्मचारी मीना पचोरिया ने फर्जी हस्ताक्षर कर बनवाया वसीयतनामा

MPCG NEWS

बड़ी खबर: बैतुल-छिंदवाड़ा ट्रेन पैसेंजर में लगी आग: दो बोगी जलकर खाक हुई, देखे वीडियो

MPCG NEWS

Leave a Comment