window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: किसने और कब कमीशन मांगा इस आरोप को सिद्ध कर बताए नपाध्यक्ष - MPCG News

मुलताई: किसने और कब कमीशन मांगा इस आरोप को सिद्ध कर बताए नपाध्यक्ष

भाजपा पार्षद ने दी मानहानि का केस दर्ज करने की चेतावनी

मुलताई। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रहलाद परमार ने भाजपा पार्षदों पर 40% कमीशन मांगने का आरोप लगाया था। नपाध्यक्ष से कमीशन किसने कब और कहां मांगा है यह सिद्ध करके बताएं या अपने इस गंभीर आरोप पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा श्रीमती परमार पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाएगा यह चेतावनी नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष भाजपा पार्षद वर्षा गढ़ेकर ने रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।श्रीमती गढ़ेकर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया इस प्रकार के गलत और भ्रामक वक्तव्य देकर जनता के बीच मेरी छवि को तार-तार किया जा रहा है नपा अध्यक्ष ने विज्ञप्ति में आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में विकास के लिए राशि मुहैया नहीं कराई जा रही है। जबकि वर्तमान में भगत सिंह वार्ड सुभाष वार्ड ताप्ती वार्ड तिलक वार्ड राजीव गांधी वार्ड में कुल 6 सड़कों का कायाकल्प अभियान के तहत भाजपा पार्षद की विशेष मांग पर ही एक करोड़ रुपए की राशि शासन से स्वीकृत कराई गई है। श्रीमती गढ़ेकर ने प्रेस विज्ञप्ति में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार से यह भी सवाल किया है कि वह आम जनता को यह भी बताएं कि एक करोड़ रुपए की राशि कायाकल्प अभियान के तहत किसके द्वारा किसकी सरकार ने स्वीकृत की है।श्रीमती परमार स्वयं अपनी अक्षमता को छुपाने के लिए भाजपा पार्षद और भाजपा सरकार पर निराधार आरोप लगा रही है । भाजपा पार्षद श्रीमती गढेकर ने कहां भाजपा पार्षद होने के नाते जनता के हक के लिए लड़ना उनका कर्तव्य है।यदि जनता के लिए आवाज उठाना गलत है तो उपाध्यक्ष यह बताएं कि विकास कार्य कैसे होंगे । श्रीमती गढेकर ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि नपा अध्यक्ष ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह भी आरोप लगाया था कि मुझे विकास कार्यों की इतनी ही चिंता है तो अपनी सरकार से फंड बुलाकर अपने वार्ड और चहेतों के वार्ड में विकास कार्य करवा कर दक्षता सिद्ध करें। जिसका जवाब यह है कि मुझे पूरे 15 वार्डों में विकास करना है और करूंगी। लेकिन नगर के विकास की जवाबदारी नगर पालिका अध्यक्ष की है। इसलिए मुझसे उम्मीद रखना नगर पालिका अध्यक्ष को शोभा नहीं देता है। मैं नगर की जनता को विश्वास दिलाती हूं कि नगर के विकास के लिए सदैव अग्रसर रहूंगी।

Related posts

बैतुल में अंधविश्वास का खेल जारी, लंपी वायरस को ग्रामीण मान रहे दैवीय प्रकोप

MPCG NEWS

VIDEO: थाना प्रभारी को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, रिश्वत लेते वीडियो वायरल

MPCG NEWS

बड़ा खुलासा, मुलताई नपा CMO ने 15 वे वित्त की राशि से मात्र 18 दिन में 10 लाख रुपए का डीजल खरीदा

MPCG NEWS

Leave a Comment