युवा संगठन रघुवंशी समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
मुलताई। शासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को ईडब्ल्यूएस के तहत शामिल कर 10% आरक्षण तो मिल रहा है। लेकिन आरक्षण के दायरे में शामिल अन्य वर्ग के विद्यार्थियों को जो सुविधाएं मिल रही है। उससे ईडब्ल्यूएस अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को वंचित रखा गया है। इन परिस्थितियों में ईडब्ल्यूएस में पात्र विद्यार्थियों को आरक्षण के साथ अन्य आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के समान सुविधाएं देने की मांग युवा संगठन रघुवंशी समाज सेवा समिति ने मुख्यमंत्री से की है ।मंगलवार को
रघुवंशी समाज सेवा समिति युवा संगठन के अध्यक्ष डॉ कमलेश रघुवंशी, जिला अध्यक्ष कोमल सिंह , सचिव अनिल सिंह तुरिया ,युवा समिति के सचिव दिलीप वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी ,कोषाध्यक्ष आशीष रघुवंशी, संगठन मंत्री प्रवीण तुरिया भोजराज सिंह रघुवंशी, रवि रघुवंशी ,हीरेंद्र रघुवंशी, अशोक रघुवंशी, सहित रघुवंशी समाज के सदस्यों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सुधीर जैन को सौंपा। ज्ञापन में बताया ईडब्ल्यूएस अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों को मात्र 10% आरक्षण का लाभ मिल रहा है ।लेकिन आरक्षित वर्ग के लिए लागू अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। ज्ञापन में ईडब्ल्यूएस के तहत पात्र विद्यार्थियों को अन्य आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों जैसी छात्रावास की सुविधा देने छात्रवृत्ति का लाभ देने परीक्षा फीस में रियायत देने और आवागमन के लिए यात्रा भत्ता देने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया जब यह सुविधाएं विद्यार्थियों को मिलेंगी तो सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए लागू किए गए आरक्षण की सार्थकता सिद्ध होंगी। ज्ञापन देने के दौरान तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में निवासरत रघुवंशी समाज के सदस्यों की उपस्थिति रही।