मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर सम्पन्न
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर आमजन को शासन की हितग्राही मूलक योजनओं से लाभान्वि किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चुन्हैटिया जैतपुर गढ़ी सहित अन्य ग्राम पंचायतों में भी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में नागरिकों से विभिन्न योजनाओं तथा जनसेवाओं संबंधी आवेदन प्राप्त कर त्वरित निराकरण किया गया। साथ ही पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ भी प्रदान किए।