window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुख्यमंत्री के सीएम हेल्पलाइन की कलेक्टर उड़ा रहे धज्जियां जिला अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर को नहीं मिला 16 महीनों का वेतन,परेशान युवक ने अपर कलेक्टर श्वेता पंवार से की शिकायत - MPCG News

मुख्यमंत्री के सीएम हेल्पलाइन की कलेक्टर उड़ा रहे धज्जियां जिला अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर को नहीं मिला 16 महीनों का वेतन,परेशान युवक ने अपर कलेक्टर श्वेता पंवार से की शिकायत

मुख्यमंत्री के सीएम हेल्पलाइन की कलेक्टर उड़ा रहे धज्जियां जिला अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर को नहीं मिला 16 महीनों का वेतन,परेशान युवक ने अपर कलेक्टर श्वेता पंवार से की शिकायत
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सीएम हेल्प लाइन 181 की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही है ।इसका ताजा उदाहरण हाल ही में सामने आया है।जब जिला अस्पताल में संविदा पर पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर सतीश मीणा से कोरोना महामारी में भी अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी लग्ननिष्ठा से देने के बावजूद संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर सतीश मीणा का 16 महीनों का वेतन सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की डीपीएम डॉ शिखा शरावगी की मनमानी उदासीनता की वजह से भुगतान का मामला पेंडिंग है।जबकि कम्प्यूटर ऑपरेटर सतीश मीणा ने संविदा का अप्रोजल सहित 16 महीने की अटेंडेंस सहित आवेदन मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एडीएम श्वेता पंवार को देकर लंबित 16 महीने के वेतन भुगतान की गुहार लगाई है।वह अभी तक स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों से लेकर सत्ताधारी भाजपा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, प्रशासन के अधिकारियों सांसद विधायकों स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल के आला अफसरों को अर्जियां देकर तंग आ चुके हैं।
जहां एक और प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव सीएम हेल्पलाइन पर लंबित सभी शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करवा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रायसेन जिला प्रशासन के मुखिया और सीएमएचओ की लापरवाही और डीपीएम की मनमानी की वजह से कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश मीणा का वेतन भुगतान लटका हुआ है। संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश मीणा का कहना है कि वह सैकड़ो जगह अपने आवेदन दे चुका है । इसके बावजूद भी उसे 16 महीना का वेतन भुगतान पिछले 6 सालों से अभी तक नहीं हुआ है ।वेतन के अभाव है। तनख्वाह नही मिलने से उनके परिवार की हालत दयनीय हो चुकी है उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से इस तरफ गंभीरता से ध्यान देने की गुहार लगाई है।
अर्जुन नगर वार्ड 15 निवासी संविदा कम्प्यूटर सतीश मीणा पिता रमेश मीणा ने बताया कि जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के आदेश क्रमांक आरसीएच/2011/1107/ दिनांक 31-11-2011 में संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर जिला अस्पताल में नौकरी में रखा गया था।मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा में भी सेवाएं दी थी। 9 महीनों के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने संविदा पर से मौखिक रूप से हटा दिया।सीएम हेल्पलाइन 181क्रमांक 2867616 आज भी पेंडिंग है।मेरी समस्या आज तक हल नहीं हुई।अधिकारी ही अपने हिसाब से गोलमाल जबाव देते रहते हैं।जबकि असलियत यह है कि उनके 16 माह के वेतन भुगतान की समस्या यथावत बनीं हुई है।

Related posts

शिक्षक शरद कुमार शिववेदी का नाम शिक्षा रत्न सम्मान 2024 हेतु चयनित

MPCG NEWS

नर्मदा नदी के तटों पर रात में फिर रेत चोरों का मेला इन पर शिकंजा कसे कौन खनिज विभाग के अधिकारी बने खामोश

MPCG NEWS

15 जुलाई को भडली नवमी पर शुभ सिद्ध मुहूर्त होंगी शादियां व मंगल कार्य,देवशयनी एकादशी से चार माह तक बंद होंगे मांगलिक कार्य

MPCG NEWS

Leave a Comment