मानसिक रूप से बीमार युवक ने जमकर उपद्रव मचाया,मण्डीदीप में पानी की टंकी पर चढ़कर बैठा और नीचे फेंके पत्थर।
रायसेन।
मंडीदीप में रविवार को मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने जमकर उपद्रव मचाया।वह पानी की टँकी के ऊपर चढ़कर बैठ गया।इसके बाद पानी की टँकी के आसपास से गुजरने वाले राहगीरों पर ईंट पत्थर बरसाकर दर्जनों लोगों को किया लहूलूहान कर दिया।
टँकी के पास से ही निकल रही नाबालिग बच्ची को भी सिर में पत्थर लगने से हुई लहूलुहान।स्थानीय लोगों ने मासूम बच्ची को पहुँचाया इलाज के लिए अस्पताल।ताज्जुब की बात तो यह है कि मण्डीदीप थाने से लगभग 500 मीटर दूरी पर चलता रहा ड्रामा।पुलिस उस युवक को पकड़ने की हिम्मत तक जुटा नहीं सकी।
स्थानीय लोगों नेपानी की टंकी पर चढ़े मानसिक रूप से बीमार युवक की सूचना पुलिस को दी।मानसिक रूप से बीमार युवक को नीचे उतारने के लिए मौके पर पहुँची पुलिस ने काफी मशक्कत की।फिलहाल
मानसिक रोगी युवक के आतंक से स्थानीय रहवासियों में दहशत और डर का बना माहौल बना हुआ है।