माता दुर्गा पंडाल में सुहागले कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जुन्नारदेव —- नगर के वार्ड क्रमांक 9 एवं 11 नाग मंदिर एमआरएफ क्लब में विराजमान माता दुर्गा पंडाल सहित नगर के वार्ड क्रमांक 2 चिकलमऊ चौराहा के पास विराजमान माता महारानी के पंडाल में सुहागन महिलाओं द्वारा सुहागले कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को कुमकुम हल्दी लगाकर सुहाग की निशानी भेंट की साथ ही सुंदर भजन भी मंडप स्थल पर गूंजायमान हुए। इस दौरान वार्ड नंबर दो में पूजा, कमला, रुक्मणी, सोनू, मंजू, निशु, सरिता, बबीता, पूर्णिमा, विनीता, रजनी, सविता सहित बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही।