जुन्नारदेव
शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की एनसीसी यूनिट में 24 एमपी बटालियन छिंदवाड़ा के कर्नल विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार एनसीसी में प्रथम वर्ष की चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। चयन प्रक्रिया बटालियन के नायब सूबेदार प्रवीण कुमार एवं हवलदार अमनजीत सिंह के द्वारा संपन्न कराई गई, जिसमें महाविद्यालय के 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उसमें से 15 छात्र एवं 5 छात्राओं का चयन किया गया। महाविद्यालय में चयन प्रक्रिया प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा के निर्देशानुसार, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद आबिद के मार्गदर्शन में डॉ कैलाश गाकरे एवं प्रो नीरज पाल खेल अधिकारी के विशेष सहयोग से संपन्न कराई गई गौरतलाप होगी इस एनसीसी चयन प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं के शारीरिक मापदंडों के साथ-साथ रनिंग और अन्य शारीरिक जांच के आधार पर चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। चयन प्रक्रिया में 7 रिजर्व छात्र-छात्राओं को भी चयनित किया गया है।