जिला कटनी
संवाददाता एस एन तिवारी
कटनी – मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 9 सितम्बर 2023 शनिवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित की गई लोक अदालत का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त करते हुये राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक को निर्देशित किया कि आम नागरिकों को बकाया कर जमा करने में कोई असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे।
लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का समाधान किया जाये और निर्धारित छूट का लाभ नगर के नागरिकों को एक ही स्थान पर सहजता के साथ प्रदान की जाये।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजू माखीजा सुभाष साहू राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक मुकेश राजपूत उपस्थित रहें।