window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); महाकुंभ ब्रेकिंग: अब महाजाम हटाएंगे योगी के 'स्पेशल 29', प्रयागराज भेजे गए ये तेज तर्रार PCS अधिकारी - MPCG News

महाकुंभ ब्रेकिंग: अब महाजाम हटाएंगे योगी के ‘स्पेशल 29’, प्रयागराज भेजे गए ये तेज तर्रार PCS अधिकारी

देखिए ‘स्पेशल 29’ क्या है और सूची में कौन है ये PCS अधिकारी ?

प्रयागराज। महाकुंभ की बिगड़ती व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में तैनात 29 पीसीएस और सीनियर पीसीएस अधिकारियों को महाकुंभ भेजा गया है।

इन सभी को तत्काल वहां पहुंचकर व्यवस्था को संभालने के लिए कहा गया है। बता दें कि सीनियर पीसीएस अधिकरियों से पहले महाकुंभ की बिगड़ती व्यवस्था के बीच ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यस को विशेष विमान से प्रयागराज कुंभ भेजा गया था।

अब इन 29 पीसीएस और सीनियर पीसीएस अधिकारियों को महाकुंभ भेजा गया है। इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बिना समय गंवाए तुरंत प्रयागराज पहुंचें। जारी आदेश में कहा गया है कि ये सभी अधिकारी 17 फरवरी 2025 तक प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगे और सचिव आशीष कुमार गोयल के साथ मिलकर वहां की व्यवस्था को संभालेंगे।

अपना स्टाफ साथ में लेकर आएं सभी PCS अधिकारी

जारी आदेश में कहा गया है कि ये सभी अधिकारी अपना स्टाफ लेकर महाकुंभ में आएंगे, जिसमें इनका गनर और सरकारी गाड़ी भी शामिल रहेगी। प्रयागराज के जिलाधिकारी इनके रुकने की व्यवस्था करेंगे। इससे पहले तीन पीसीएस अधिकारियों को महाकुंभ में तैनात किया गया था। पीसीएस अफसरों में प्रफुल्ल त्रिपाठी, प्रतिपाल सिंह चौहान और आशुतोष दुबे थे। इनकी तैनाती 15 फरवरी तक के लिए महाकुंभ में की गई थी।

 

17 फरवरी तक महाकुंभ में रहेंगे ये अफसर

  • संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी राल्लापल्ली जगत साई कुंभ में तैनात.
  • संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ शाश्वत त्रिपुरारी कुंभ में तैनात.
  • संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ कंडारकर कमल किशोर कुंभ में तैनात.
  • एडीएम न्यायिक बागपत सुभाष सिंह कुंभ में तैनात.
  • एडीएम न्यायिक हाथरस शिवनारायण कुंभ में तैनात.
  • एडीएम न्यायिक शामली परमानंद झा कुंभ में तैनात.
  • एडीएम नमामि गंगे बांदा मदन मोहन वर्मा कुंभ में तैनात.
  • सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर आदित्य कुमार प्रजापति कुंभ में तैनात.
  • एडीएम नमामि गंगे झांसी योगेंद्र कुमार कुंभ में तैनात.
  • एडीएम गाजियाबाद भूमि अध्यप्ति विवेक कुमार मिश्रा कुंभ में तैनात.
  • ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अभिषेक पाठक कुंभ में तैनात.
  • ओएसडी नोएडा प्राधिकरण क्रांति शेखर सिंह कुंभ में तैनात.
  • एडीएम न्यायिक संभल सतीश कुमार कुशवाहा कुंभ में तैनात.
  • एसडीएम हमीरपुर राजेश चंद्र कुंभ में तैनात.
  • एसडीएम रायबरेली आशुतोष कुमार राय कुंभ में तैनात.
  • एसडीएम आगरा रतन कुंभ में तैनात.
  • एसडीएम आगरा संजीव कुमार शाक्य कुंभ में तैनात.
  • एसडीएम गाजियाबाद चंद्रेश कुमार कुंभ में तैनात.
  • एसडीएम सीतापुर कुमार चंद्रबाबू कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम सीतापुर शैलेंद्र मिश्रा कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम मऊ अशोक कुमार कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम सहारनपुर सुरेंद्र कुमार कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम मुजफ्फरनगर संजीव सिंह कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम मुजफ्फरनगर प्रवीण कुमार कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम मुजफ्फरनगर जयेंद्र सिंह कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम लखीमपुर कार्तिकेय सिंह कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम उन्नाव देवेंद्र प्रताप सिंह कुंभ में तैनात किए गए.
  • एसडीएम उन्नाव प्रमेश श्रीवास्तव कुंभ में तैनात किए गए.

8 पुलिस अधिकारी भी भेजे गए महाकुंभ

वहीं प्रयागराज में ट्रैफिक के बिगड़ते हालात और श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रयागराज पहुंचने के निर्देश दिए हैं। ये अधिकारी जौनपुर-प्रयागराज बॉर्डर, रीवा मध्य प्रदेश-प्रयागराज बार्डर, कौशांबी-प्रयागराज बार्डर, प्रयागराज-प्रतापगढ़ बार्डर पर ट्रैफिक संचालन मदद करेंगे।
सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपना फोटो परिचय पत्र, हैंड हेलट सेट, नेम प्लेट, हल्का वाहन हमराह के साथ, दंगा निरोधक उपकरण के साथ जाएं।

 

Related posts

Betul Live: तन्मय का रेस्क्यू जारी; 16 घंटे से गड्ढे में फसा मासूम:

MPCG NEWS

बैतूल ब्रेकिंग: कांग्रेस की आखिरी सूची जारी, आमला से मनोज मालवे को मिला टिकट

MPCG NEWS

लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन पूरा, यहां देखें बीजेपी और कांग्रेस के संभावित दावेदारों के नाम

MPCG NEWS

Leave a Comment