महंत श्री काशीवन गोस्वामी का आकस्मिक निधन क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन ।जिले की बेगमगंज तहसील के वरिष्ठ पत्रकार सत्यवान गोस्वामी और रंजीतवन गोस्वामी के पिता महंत श्री काशीवन गोस्वामी का शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को ह्रदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। महंत श्री काशीवन गोस्वामी अपने पीछे पत्नी दो पुत्र एक पुत्री और नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पत्रकार सत्यवान गोस्वामी के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे। रविवार को सुल्तानगंज के ग्राम मढ़िया गोसाई में उनका वैदिक रीति रिवाज से समाधि संस्कार संपन्न हुआ। इस दौरान उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, रिश्तेदार और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। महंत श्री काशीवन गोस्वामी का जीवन धार्मिक और समाज सेवा के लिए समर्पित था। वह आयुर्वेद के अच्छे जानकार थे और नाड़ी चिकित्सा में उनका गहरा ज्ञान था। उनकी सादगी और कर्तव्यनिष्ठा ने उन्हें क्षेत्र में एक सम्मानित स्थान दिलाया। उन्होंने हमेशा समाज की सेवा की और लोगों की समस्याओं का समाधान किया। उनके निधन से क्षेत्र ने एक मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत को खो दिया है। महंत श्री काशीवन गोस्वामी के निधन से उनके चाहने वालों को गहरा आघात हुआ है और उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी।