window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मनमानी: निजी बस संचालकों पर परिवहन विभाग के अफसर मेहरबान भोपाल तक जाने के लिए बिठाते हैं, लेकिन यात्रियों के लिए रास्ते में ही उतार देते हैं - MPCG News

मनमानी: निजी बस संचालकों पर परिवहन विभाग के अफसर मेहरबान भोपाल तक जाने के लिए बिठाते हैं, लेकिन यात्रियों के लिए रास्ते में ही उतार देते हैं

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

इनका कहना है
निजी बस ऑपरेटर्स द्वारा परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर बसें चलाने के मामले में हम आरटीओ से चर्चा कर कार्रवाई का प्लान बनाएंगे। भोपाल की कहकर यात्रियों को बीच रास्ते में उतारे जाने के संबंध में यदि किसी यात्री ने थाने में शिकायत की है तो हम मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई करेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान व्यवस्था में जो परिवर्तन हो सकता है उसे भी कराने का प्रयास करेंगे।विकाश शाहवाल, एसपी रायसेन
रायसेन।महानगरीय बस सेवा के तहत तत्कालीन स्व.मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा द्वारा 40 मिनी बसों के संचालनके बाद भी निजी बस संचालकों की मनमानी पर लगाम नहीं लग सकी है।वर्ष 1992 में यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू की गई थी।
हाल ही में शहर के कई लोगों के साथ बस स्टाफ द्वारा धोखाधड़ी किए जाने के मामले सामने आए हैं। यह धोखाधड़ी यात्रियों को गलत जानकारी देकर बस में बिठाने से जुड़ी है। यात्रियों ने भोपाल के सुभाष नगर बस स्टैंड पर बस में सवार होने से पहले जब जानकारी ली तो उन्हें रायसेन तक बस जाने की बात कही गई। लेकिन रायसेन पहुंचने के पहले ही यात्रियों को बताया गया कि यह बस रायसेन तक नहीं जाएगी। इसलिए आपको यहां से दूसरी बस बदलनी पड़ेगी। इस तरह की धोखाधड़ी रायसेन के कई यात्रियों के साथ हुई। जिनमें से कुछ ने विरोध करते हुए बस स्टाफ से कड़ी आपत्ति जताई तो वह अभद्रता पर उतारू हो गए।मिनी बस चालक परिचालक ने सफाई देते हुए बताया कि यात्रियों ने कुसियारी जाने की बात कहकर सवार हुई थी।किराया भी कुसियारी तक का लिया गया।अब वह यात्री झूठ बोल रहे हैं।यह सरासर गलत है।
यहां गौर करने वाली बात है कि निजी बस ऑपरेटर द्वारा पिछले काफी समय से यात्रियों को इसी तरह गलत जानकारी देकर बस में बिठाने का सिलसिला जारी है। क्योंकि अब तक किसी भी यात्री ने इस तरह से अवैध संचालन का विरोध सिर्फ मौखिक ही जताया है। लेकिन हाल ही चोपड़ा मोहल्ला रायसेन की एक महिला यात्री के साथ जब इस तरह की घटना हुई तब उनके परिजन ने इस मामले में बताने को तैयार नहीं है।

Related posts

एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के कोयला खदानों में हो रहे नियम विरुद्ध कार्यों पर जिम्मेदार एजेसियों की नजर क्यों नहीं पड़ती

MPCG NEWS

10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बरसते पानी में डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा को सौंपा ज्ञापन

MPCG NEWS

नगर के 18 वार्डों के लिए मध्य प्रदेश मीडिया संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट

MPCG NEWS

Leave a Comment