*सरकार ने अतिथि शिक्षकों को हटाने जारी किया निर्देश*
सरकार को यह सब मालूम होते हुए भी कि कई हजार बहने और भाई जो अतिथि शिक्षक है, पात्र है, व्यापम परीक्षा भी उत्तीर्ण है, इसके बाद भी ऐसे समय मे उन्हें निकाला जा रहा जब चुनाव है, सत्र 2023 के 3 महीने ही बीते थे, इसी दौरान सरकार ने वर्ग 1/2/3 के लिए मानदेय भी डबल किया आदेश भी जारी कर दिया, लेकिन शवाल यह है कि सरकार ने पात्र अतिथि शिक्षकों को नियमित न कर उन्हें निकाला क्यों, उनके साथ सरकार ने इतना बड़ा धोखा क्यों किया, उन्हें बेरोजगार क्यों कर दिया, हजारों महिला /पुरुष जो अतिथि कि नौकरी करके कम वेतनमान मे भी कई वर्षो से अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे थे, सरकार ने उनको निकाल कर आज उनके पेट मे लात मारा है, अब जब सभी अतिथि शिक्षक स्कूल से व सरकार के पोर्टल से हट जाएंगे तो सरकार वेतन किसको देगी..? मध्य प्रदेश कि भाजपा शिवराज सरकार को बेरोजगार हुए सभी अतिथियों कि ….. लगेगी।