window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट में एक और बाघ की मौत: संरक्षक ने अधिकारियों पर लापरवाही का लगाया आरोप कहा- गोली मारकर किया शिकार - MPCG News

मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट में एक और बाघ की मौत: संरक्षक ने अधिकारियों पर लापरवाही का लगाया आरोप कहा- गोली मारकर किया शिकार

मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट में एक और बाघ की मौत: संरक्षक ने अधिकारियों पर लापरवाही का लगाया आरोप कहा- गोली मारकर किया शिकार

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में एक और बाघ के मौत की खबर सामने आई है। बाघ संरक्षक और जानकार अजय दुबे ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि गोली मारकर बाघ का शिकार किया गया है। वहीं वन विभाग को दो दिनों से शव पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद भी इस ओर किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।
यह मामला रायसेन जिले का है। टाइगर स्टेट पूर्व में भी कई नर मादा बाघ के शिकार के मामले आ चुके हैं।फिर भी वन महकमे के आला अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद नहीं खुली है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक
रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज वनमंडल की आशापुरी बीट आरएफ कंपार्टमेंट 330 में एक बाघ की मौत हो गई। बाघ संरक्षक और जानकार अजय दुबे ने शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा कि दो दिनों से शव पडे होने की सूचना वन विभाग को दी थी। उन्होंने कहा कि बाघ का शिकार गोली मारकर किया गया है। साथ ही अजय दुबे ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
MP बाघों की मौत पर नंबर वन: 6 महीने के भीतर 23 बाघों की मौत, सबसे ज्यादा बांधवगढ़ में 12 बाघों की मौत
हम आपको यह बता दें कि देश में टाइगर स्टेट के रूप में प्रसिद्ध मध्यप्रदेश में रायसेन जिला बाघों की मौत पर भी नंबर वन बन गया है। बीते 6 महीने के भीतर मध्यप्रदेश में 23 बाघों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 12 बाघों की मौत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई है। बांधवगढ़ में बढ़ते बाघ के मौत के मामले में शिकार की आशंका भी जताई गई है। यह खुलासा वन विभाग की कमेटी में हुआ है।
बाघों की मौत पर MP में सियासतः कमलनाथ ने X पर लिखा- शिकारियों एवं तस्करों की भूमिका की हो जांच होना बेहद जरूरी है।

Related posts

चोरी की 3 मोटर सायकल सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही।

MPCG NEWS

Why you should run your international company like a small business

MPCG NEWS

भटगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह भी हुए शामिल

MPCG NEWS

Leave a Comment