मद्य निषेध सप्ताह के तहत स्कूलों में निबंध और वाद–विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
जिले में महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिले के सभी सातों विकासखंडों के हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों में निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें सात हजार से अधिक विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता कर अत्यंत ही रोचक और अभिनव सोच के साथ नशामुक्ति/मद्य निषेध हेतु लेखन कार्य किया गया। साथ ही अपने विचार व्यक्त किए कि नशा एक सामाजिक बुराई है और देश व्यापी अभिशाप है।