मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी 6 बीएलओ को किया निलंबित एक बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम–2025 अंतर्गत मतदाता सूची में नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने के कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने 6 बीएलओ को निलंबित कर दिया है और एक बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर का कार्रवाई एक्शन का यह कोई पहला कदम नहीं है।पहले भी बीएलओ की लापरवाही के मामले में कड़ा रुख अपना चुके हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत दिनांक 01.01.2025 की अर्हता तिथि के मान से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र युवा मतदाताओं के नाम जोडने के लिए प्रारूप प्रकाशन दिनांक 29/10/2024 से दावे-आपत्तियाॅ प्राप्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर दुबे ने जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 141-भोजपुर के बीएलओ भानसिंह नगरपालिका मंडीदीप मतदान केन्द्र क्रमांक 28-मंडीदीप अखिलेश धावरी स्वच्छता निरीक्षक नगरपालिका मंडीदीप मतदान केन्द्र क्रमांक 37-मंडीदीप संदीप नागर रोजगार सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक 131-पारखेडी शिवदयाल कुशवाह रोजगार सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक 178-अमरथोन मनमोहन सिंह धुर्वे पंचायत सचिव मतदान केन्द्र क्रमांक 179-अंबाई मनोज सेन अमीन जल संशाधन मतदान केन्द्र क्रमांक 226-सुल्तानपुर को नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडने के कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है। साथ ही मतीनउल्ला खान नगरपालिका मंडीदीप मतदान केन्द्र क्रमांक 81-सिमराई को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचक नामावली में नवीन मतदाताओं के नाम जोडने हेतु लक्ष्य की पूर्ति किये जाने के लिए भी निर्देशित किया है।