window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *मतदाता जागरुकता अभियान के तहत निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें किया बुजुर्गों का सम्मान शत प्रतिशत मतदान करनें हेतु किया जागरुक* - MPCG News

*मतदाता जागरुकता अभियान के तहत निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें किया बुजुर्गों का सम्मान शत प्रतिशत मतदान करनें हेतु किया जागरुक*

लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी

*मतदाता जागरुकता अभियान के तहत निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें किया बुजुर्गों का सम्मान शत प्रतिशत मतदान करनें हेतु किया जागरुक*

*कटनी -* भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत प्रतिशत मतदान जागरूकता के लिए नगरपालिक निगम कटनी स्थित एम.आई.सी हाल मे निगमाध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा वृद्ध मतदाताओं का सम्मान किया गया ।

*शत प्रतिशत करें मतदान बने जागरुक*

*निगमाध्यक्ष मनीष पाठक* नें कार्यक्रम में उपस्थित शहर के वृद्ध नगरिकों से अपील करते हुए कहा कि, मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहे मतदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य व राष्ट्र धर्म है। जिसका निर्वहन करने के लिए हमें आगे आना चाहिए। हमारा देश अनेकता में एकता को संजोए हुए है,यहां का प्रत्येक नागरिक किसी भी धर्म या समुदाय का त्योहार क्यों न हो मिलकर साथ मनाते हैं। ऐसे में जब लोकतंत्र का महापर्व होगा तो हमें इसमें भी कदापि पीछे नहीं रहना चाहिए,लोकतंत्र की शान देश का जागरूक मतदाता होता है। इसके लिए हमारा प्रयास होना चाहिए कि स्वयं तो मतदान करें ही, लोगों को भी मताधिकार के लिए प्रेरित करें।

इस दौरान एम.आई.सी. सदस्य सुभाष शिब्बू साहू, पूर्व पार्षद डब्बू रजक, वृद्ध मतदाता छोटे लाल निषाद, रोहनी प्रसाद विष्वकर्मा,श्रीमती कपूरिया बाई,श्रीमती प्रेम कौर,बद्री प्रसाद दामले,रुकमणी देवी,इकबाल अहमद,सेवाराम विश्वकर्मा श्रीमती गुलाब रानी कचेर,श्री पवन कुमार अहिरवार उपायुक्त,श्री जगेश्वेर प्रसाद पाठक सहा. राजस्व अधिकारी,श्री रवि शंकर पाण्डेय योजना प्रभारी,श्री गणेश बिचपुरिया,श्री आदित्य मिश्रा,श्री उपेन्द्र तिवारी,श्री ओम प्रकाश सोनी ,श्री गिरीराज पाठक सहित नगरपालिक निगम कटनी के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Related posts

VIDEO: पांढुर्णा CMO के घर चोरी, लगातार अलमारी से रुपए हो रहे थे गायब

MPCG NEWS

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत सिलवानी में कार्यक्रम सम्पन्न

MPCG NEWS

वन विभाग के अमले ने किया एक और धमाका..…अवैध रूप से तेंदूपत्ता परिवहन करते ट्रक की घेराबन्दी कर पकड़ा

MPCG NEWS

Leave a Comment