मण्डीदीप नगर पालिका के पीछे खून से सना मिला महिला का शव महिला की जघन्य हत्या से फैली सनसनी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।जिले के औधोगिक नगरी मंडीदीप में एक विक्षिप्त महिला की जघन्य हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।पुलिस ने शव बरामद कर हत्यारों की खोजबीन शुरू कर दी है।
नगर पालिका परिषद कार्यालय के पीछे मंगलवार को एक विक्षिप्त महिला का शव खून से लथपथ हालत में मंडीदीप थाना पुलिस अधिकारियों द्वारा शव का मार्ग कायम कर विवेचना में लिया है।मंडीदीप पुलिस के मुताबिक उक्त महिला की धारदार हथियारों से गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई है।पुलिस ने आगे बताया कि महिला मानसिक रूप विक्षीप्त थी।पुलिस के अनुसार मृतका महिला का पति इस जघन्य हत्याकांड के बाद से फरार बताया जा रहा है।पुलिस अधिकारियों ने मीडियाकर्मियों ने बताया कि पति पत्नी हफ्तेभर पहले ही मंडीदीप आए थे।इसके बाद नगर पालिका परिषद मंडीदीप के पीछे बनीं नपा की दुकानों के छत के नीचे गरीब पति पत्नी रहने लगे।मंडीदीप थाना प्रभारी एवं सुरेश मीणा महेंद्र सिंह ठाकुर इस महिला के जघन्य हत्या की विवेचना कर रहे हैं।एसडीओपी शीला राणा ने बताया कि महिला की जघन्य हत्याकांड से जुड़े आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।