window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मछली पकड़ने गए बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत - MPCG News

मछली पकड़ने गए बुजुर्ग की नदी में डूबने से मौत

मुलताईं। थाना क्षेत्र के ग्राम हरदौली काठी निवासी एक बुजुर्ग की रविवार की सुबह खरपडा नदी में डूबने से मौत हो गई।जिसका शव सीटूढाना नदी के किनारे बेशरम की झाड़ियों में फंसा मिला। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम किया है।ग्राम हरदौली निवासी पप्पू सेन्द्रे 30 साल ने थाने में सूचना दी कि उसके पिताजी बोडू पिता भंगी सेन्द्रे रविवार की सुबह 8 बजे मछली पकड़ने के लिए खरपडा नदी सीटूढाना गए हुए थे। इस दौरान वह खेत चला गया।दोपहर 12 बजे खेत से वापस आया तो गाँव के मनीष पारधे ने उसे बताया की उसके पिता बोडू का टायर ट्यूब खरपडा नदी डेम सीटूढाने में पलट गया है। उसके पिताजी बोंड़ू पानी मे डूब गए है। सूचना मिलने पर वह मनीष के साथ खरपडा नदी सीटूढाना पहुचा तो खरपडा नदी डेम सीटूढाना के किनारे बेशरम की झाड़ियों में ट्यूब केवसाथ फंसे हुए थे। जिनका सिर पानी मे डूबा हुआ था।उनकी सांस नही चल रही थी। पेट दबाने पर मुह से पानी बाहर निकाला और पुलिस को सूचना देने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Related posts

Betul Breaking: निर्वाचन दल हुआ रवाना, बैतूल एडीएम राजीव नंदन ने दी जानकारी

MPCG NEWS

ब्रेकिंग: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोकेगा अवैध खनन और परिवहन, माफियाओं की खैर नहीं

MPCG NEWS

सारणी: 18 जनवरी को होगा भव्य देवी जागरण, मठारदेव मेले में

MPCG NEWS

Leave a Comment