window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); भ्रष्टाचार से अछूता नहीं कोई भी विभाग, जुन्नारदेव में एक और विभाग के अधिकारी चढ़े लोकायुक्त के हत्थे। - MPCG News

भ्रष्टाचार से अछूता नहीं कोई भी विभाग, जुन्नारदेव में एक और विभाग के अधिकारी चढ़े लोकायुक्त के हत्थे।

भ्रष्टाचार से अछूता नहीं कोई भी विभाग, जुन्नारदेव में एक और विभाग के अधिकारी चढ़े लोकायुक्त के हत्थे।

जुन्नारदेव

आरोपी-डॉक्टर डॉ योगेश कुमार सेमिल पिता श्री शिवराम सेमिल उम्र 35 वर्ष पद पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय जुन्नारदेव
आवेदक – सुरेश यदुवंशी पिता श्री दुलीराम यदुवंशी उम्र 39

कार्यालय पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकासखंड दातलावादी जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा

वैसे तो संपूर्ण देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं रहा है और जुन्नारदेव में आए दिन कोई ना कोई घटना भ्रष्टाचार के सामने आती ही रहती है। छोटे विभाग से लेकर बड़े विभाग सभी भ्रष्टाचार में लिप्त है। ग्राम पंचायत में भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है जनपद पंचायत भी महिला बाल विकास भी एवं अन्य विभाग भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है। वही आज फिर एक शासकीय कर्मचारी रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया है जिसका विवरण निम्न अनुसार है।

आवेदक मैत्री गौ सेवक होकर शासकीय योजना के तहत राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत गोवंशीय/भैंसवंशीय पशुओं की कृत्रिम गर्भाधान का काम वर्ष 2021-22 में किया गया जिसका प्रोत्साहन राशि 45000 रुपए प्राप्त हुई थी जिसमें से कमीशन के तौर पर पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल द्वारा ₹25000 रिश्वत की मांग की गई। जिसकी शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल को कार्यालय पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकासखंड दातलावादी जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा में ₹20000 रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम  के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्यों  ने  पकड़ा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है!

Related posts

दुष्कर्म के आरोप में अधिवक्ता गिरफ्तार: विधिक सलाह लेने गई महिला से की गई ज्यादती

MPCG NEWS

रेत माफिया नर्मदा नदी का सीना जेसीबी मशीनों से कर रहे छलनी अवैध रेत की खुदाई परिवहन कर …..उनकी धड़ल्ले से चल रही समानांतर सरकार

MPCG NEWS

विश्वविद्यालय के दल में चयनित हुआ महाविद्यालय का छात्र

MPCG NEWS

Leave a Comment