window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); भीषण गर्मी में उबल रहा रायसेन शहर, लू के थपेड़ों व उमस से जनजीवन प्रभावित,मौसम में बार-बार बदलाव व भीषण गर्मी ने बढ़ाई जिला अस्पताल में ओपीडी की संख्या - MPCG News

भीषण गर्मी में उबल रहा रायसेन शहर, लू के थपेड़ों व उमस से जनजीवन प्रभावित,मौसम में बार-बार बदलाव व भीषण गर्मी ने बढ़ाई जिला अस्पताल में ओपीडी की संख्या

अस्पताल पहुंच रहे उल्टी-दस्त,वायरल फीवर के मरीज।

दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला

रायसेन

अक्सर गर्मी के दिनों को अनहेल्दी सीजन माना जाता है। जबकि सर्दी हेल्दी सीजन है। वर्तमान में गर्मी के साथ बार-बार मौसम में बदलाव हो रहा है। इससे मौसमी बीमारी के मरीज बढ़ रहे है। इसके अलावा लू से उल्टी-दस्तऔर वायरल बुखार के मरीज भी जिला अस्पताल पहुंच रहे है। गर्मी में लोगों को विशेष सावधानी रखने की जरुरत है।डॉ.अनिल ओढ़ सिविल सर्जन रायसेन
रायसेन।तेज गर्मी में जिला अस्पताल पहुंच रहे उल्टी-दस्त ,वायरल फीवर के मरीज। इन दिनों जिले में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इसके अलावा मौसम में बार-बार बदलाव हो रहा है। कभी भीषण गर्मी, तो कभी तेज हवा के साथ बारिश से उमस से लोग परेशान है। इसी वजह से जिला अस्पताल में ओपीडी की संख्या भी बढ़ गई है। दो दिन पहले अधिकतम तापमान 42 डिग्री पहुंच गया था। जबकि गुरुवार को तीसरे दिनयानी अधिकतम तापमान ने 48 डिग्री का आंकड़ा छू लिया।, जबकि बुधवारकी देर रात तक जिला मुख्यालय के आसपास को तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की बारिश हुई। इस तरह लगातार हो रहे मौसम में परिवर्तन से जिला अस्पताल में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही हीट स्ट्रोक के मरीज भी जिला अस्पताल पहुंच रहे है।

25 मई से नौतपा की शुरुआत हुई।जो 2 जून तक नौतपों की लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। इससे डिहाइड्रेशन सहित विभिन्न संक्रामक रोग फैल रहे है। तो अधिकांश मरीजों में उल्टी-दस्त व हीट स्ट्रोक से पीड़ित है। इनकी संख्या जिला अस्पताल बढ़ रही है। इसके अलावा वायरल बुखार भी तेजी से फैल रहा है। सरकारी के अलावा निजी अस्पतालों की ओपीडी में भीड़ बढ़ रही है। बीते 15 दिन से लगातार मौसम में बदलावों हो रहे है। इससे मौसमी बीमारी के मरीजों की सँख्या मेँ बढोत्तरी हो रही है।

Related posts

काला पानी की सजा भुगत रहे कोड़री झालापाल के ग्रामीण जनसुनवाई में नहीं होती आमजन की सुनवाई अधिकारी,जनप्रतिनिधि दे रहे सिर्फ कोरा आश्वासन

MPCG NEWS

साँची विवि और दक्षिण कोरिया के डोंगगुक विश्वविद्यालय में एम.ओ.यू

MPCG NEWS

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जनसभा जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के 27 ,28 व 30 को*

MPCG NEWS

Leave a Comment