लोकेशन
जिला सुरजपुर प्रेमनगर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी
हेड लाईन
भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी का धुआधार दौरा कार्यक्रम जनता का भी मिल रहा है भरपूर आशीर्वाद।
एंकर
सूरजपुर छत्तीसगढ़
क्षेत्र वासियों के सेवा के लिए सदैव रहूंगा तत्पर,,
विधानसभा वासियों की मूलभूत सुविधाओं का रखूंगा सदा ख्याल रखूंगा क्षेत्र का विकास का पहली प्राथमिकता क्षेत्रवासियों की खुशियों हेतु वचनबद्ध,,
सूरजपुर जिले के प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के उम्मीदवार भूलन सिंह मरावी इन दिनों लगातार विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर के प्रत्येक गांव का दौरा कर और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं
उन्होंने जन चौपाल के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों से कहा कि उनकी सुविधाओं का हमेशा ख्याल रखूंगा और क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी
विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर के विकास और क्षेत्रवासियों की खुशी के लिए वचनबद्ध हूं। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।