भाजपा नेता बिट्टू पठान व विशाल मारन मित्र मंडल द्वारा दशहरे के चल समारोह का किया पहला भव्य स्वागत
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मंडीदीप। वार्ड क्रमांक 23 स्थित मंडी प्रांगण से श्री हिंदू उत्सव समिति मंडीदीप के तत्वाधान में दशहरे का चल समारोह भगवान श्री राम नौ देवियों की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया जो कि आनंद वेयरहाउस पहुंचा जहां पर भाजपा नेता बिट्टू पठान व विशाल मारण मित्र मंडली द्वारा चल समारोह का भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर एवं हिंदू समिति अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान अशोक भार्गव को माला पहनकर मिठाई खिलाकर चल समारोह का हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पहला सबसे बड़ा स्वागत किया गया पूर्व नपा अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल पूर्व नपा अध्यक्ष विपिन भार्गव का स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम में असलम पठान मंडी त्योहार कमेटी अध्यक्ष अल्ताफ खान कांग्रेस नेता अब्दुल रहीम खान सच्चिदानंद सिंह खान साहब रामस्वरूप अहिरवार अतीक अहमद आशु खान सोनू मारण अजय आहूजा राहुल बैरागी पंकज खत्री रोहित ठाकुर अमन सेन जीवन साहू वाजिद भाई आजाद भाई नौशाद भाई नयापुरा महेश परमार सलमान खान मंडी सहित मार्केट वासी उपस्थित रहे