window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); भाजपा नेताओं को जुआफड़ पर हारजीत का दांव लगाते औबेदुल्लागंज उमरावगंज पुलिस ने पकड़ा जुआरियों में नामीगिरामी लोग शामिल - MPCG News

भाजपा नेताओं को जुआफड़ पर हारजीत का दांव लगाते औबेदुल्लागंज उमरावगंज पुलिस ने पकड़ा जुआरियों में नामीगिरामी लोग शामिल

भाजपा नेताओं को जुआफड़ पर हारजीत का दांव लगाते औबेदुल्लागंज उमरावगंज पुलिस ने पकड़ा जुआरियों में नामीगिरामी लोग शामिल

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन ।जिले की उमरावगंज,ओबेदुल्लागंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग- अलग जुआ फड़ों पर छापामार करते हुए जुआरियों को हिरासत में लेकर नकदी समेत ताश के बावन पत्ते जब्त किए हैं।सबसे मजेदार बात तो यह है कि इस जुआ फड़ में भाजपा के नामीगिरामी नेता सर्वेश मित्तल भी जुआ फड़ पर दांव लगाते हुए ओबेदुल्लागंज पुलिस ने धरदबोचा।एक दर्जन जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 27 हजार रुपये नकदी जब्त किए हैं।
औबेदुल्लागंज पुलिसथाने के प्रभारी बीपी सिंह के मुताबिक रेहटी रोड़ स्थित एक कृषि फॉर्म हाउस पर जो कि किसी भाजपा नेता का है।छापेमार कार्यवाही के दौरान फॉर्म हाउस से भाजपा नेता सर्वेश मित्तल गब्बर सिंह नायक आशिफ अली,वेदप्रकाश सिंधी पिता भगवान दास सिंधी रामचरण साहू मोहम्मद सलीम सभी निवासी औबेदुल्लागंज के हैं।भाजपा नेता सर्वेश मित्तल केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री के करीबी बताए जाते हैं।जुआरियों से पुलिस ने नकदी 17600 रूपए बरामद कर13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की।
इसी तरह उमरावगंज पुलिस द्वारा भी मुखबिर की सूचना पर उमरावगंज के एक फार्म हाउस पर छापा मारा।यहां भी रसूखदार आधा दर्जन जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा।पुलिस ने इनके पास से नकदी 10500 रूपये जब्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।दोनों ही मामलों में पुलिस पर यह दबाव बनाया गया कि मामला रफादफा किया जाए लेकिन तेजतर्रार छवि के नये पुलिस कप्तान पंकज पांडे ने बगैर किसी राजनैतिक दबाव के जुआरियों पर केस दर्ज कर दिया है।

Related posts

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर सम्पन्न

MPCG NEWS

8 साल से फरार आरोपी को थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने गिरफ्तार कर जेल भेजा I

MPCG NEWS

पृथ्वीराज चौहान मत बनिए सरकार- सुरभि भावसार

MPCG NEWS

Leave a Comment