जुन्नारदेव- राकेश कुमार बारासिया
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा लेकर जुन्नारदेव पहुँचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शहर के श्रीराम तिराहा पर आयोजित रथ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है , उन्हें जनता पर पूरा विश्वास है , और आने वाले चुनाव में मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी उन्होंने आगे कहा कि 2003 के पहले प्रदेश में सड़क , पानी , बिजली जैसी मूलभूत सुविधा नही थी । भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश भर में चमचमाती सड़के, 24 घंटे बिजली और घर घर तक नल से जल पहुँचाने का काम किया हैं। और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर पूरी दुनिया मे भारत का नाम रोशन हो रहा है । रथ सभा को होशंगाबाद के सांसद उदय प्रताप सिंग और राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू , पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह , पूर्व युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे , पूर्व विधायक रमेश दुबे , नथनशाह कवरेती , ताराचंद बाबरिया, नाना मोहड़, आशीष ठाकुर, यात्रा प्रभारी शेषराव यादव , सहप्रभारी कमलेश उइके, गरिमा दामोदर , नपा अध्यक्ष रमेश सलोडे – किरण खातरकर , योगेश साहू , अनुज पाटकर , , कान्ता ठाकुर, मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन , मनोज भौरे , राजू नंदवंशी , मोनू साहू , सभी जनप्रतिनिधिगण , सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठनेता व मातृशक्ति सहित युवाकार्यकर्ता मौजूद रहे !