जुन्नारदेव– राकेश कुमार बारासिया
आज भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत , महान शिक्षाविद , चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के तत्वधान में स्थानीय श्यामा प्रसाद जी चौराह पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्चन कर माल्यार्पण कर समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई , इस कार्यक्रम पश्चात स्थानीय दीनदयाल पार्क में वृक्षारोपण किया गया ! भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन द्वारा बताया गया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार डॉ. श्यामा प्रसाद जी की पुण्यतिथि 23 जून से उनकी जन्म-जयंती 6 जुलाई तक “”एक पेड़ माँ के नाम”” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बूथ स्तर पर समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा वर्षारोपण किया जाएगा ! आज के कार्यक्रम में विष्णु प्रसाद शर्मा , तरुण उपाध्याय , राजकुमार यादव , दीपेश जैन , बूटा चटर्जी , भारत जोशी , पार्षद प्रमोद वंदेवार , अमित यादव , सुनील नामदेव , सुधीर तिवारी , महेंद्र सूर्यवंशी , नितेश राजपूत , मनीष बंटी साहू , भारत भूषण अरोरा , विशेष चौरसिया , गुड्डू रजक , अकरम खान , धनराज नामदेव , जितेंद्र सूर्यवंशी , कपिल शुक्ला , रजनीश पाठक , अंसार खान व अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।