3 हजार कर्मचारी पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर करेंगे धरना प्रदर्शन
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में सभी मांगे सरकार से मनवाने लगे हुए हैं. जिससे चुनाव से पहले उनका भी कुछ भला हो जाए. अब डायल 100 के 3 हजार ड्राइवर कल से अपनी मांगों लेकर हड़ताल पर जाएंगे. PHQ के बाहर डायल 100 के कर्मचारी धरना देंगे.
दरअसल डायल 100 के कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले 8 साल से उनकी सैलरी नहीं बढ़ी है. डायल 100 का बीमा भी नहीं है. जिससे एक्सीडेंट के बाद मुआवजा मिल सके. उन्हें न्यूनतम वेतन भी नहीं मिलता है. पीएफ भी जमा नहीं होता है. ईएसआईसी की सुविधा भी नहीं मिलती है. कभी काम से हटा देने से संकट बना रहता है.