खंबारा नाके पर कार रोककर की जांच
मुलताईं। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देश पर नागपुर रोड पर खंबारा टोल नाके के पास एफएसटी चौकी खोली गई हैं। जहां पर महाराष्ट्र प्रदेश से आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।गुरुवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में खम्बारा नाका पर एफएसटी टीम प्रभारी अनिल डाबर के साथ एसडीओपी मुलताई एसपी सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ वाहनों चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान नागपुर की ओर से आ रही सफेद रंग वेन्यू कार क्रमांक आर के 45 सीएच 8757 को चेक करने पर गाड़ी में लगभग 55 किलो चांदी के आर्नामेंट्स गाड़ी में मिले है। पूछताछ करने पर मलिक का नाम महेंद्र सिंह पिता राम सिंह राजपूत उम्र 39 साल निवासी श्याम वाटिका बिंदायका जयपुर राजस्थान का होना बताया। उक्त चांदी का माल संदेह होने से एफएसटी अधिकारी द्वारा जांच में लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।