बावेर में किसान कीसाढ़े 3 एकड़ जमीन पर किया दबंगों द्वारा कब्जा जमीन कब्जा मुक्त करने की मांग को लेकर फरियादी किसान रघुवीर सिंह दांगी पिता हमीर सिंह ने कलेक्टर की जनसुनवाई में सौंपा जमीन वापस दिलाने अधिकारियों से लगाई गुहार
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। जिले के ग्राम बावेर में भूमि खसरा नंबर 69/2/1 रकबा 0.11 46 हेक्टर खसरा नंबर 67 /2 रकबा0.1290 हेक्टेयर खसरा नंबर रकबा 1.1490 हेक्टर एवं कृषक भूमि खाता नंबर 159 /1रकबा .080001 भूमि है जो खसरा नंबर 138 /3 / 3 ,139/ 3 / 3 ररकबा 3.6.50 हेक्टेयर भूमि है ।जिस पर बावेर गांव के एक दबंग परिवार के किसानों ने अतिक्रमण कर कब्जे में ले लिया है। यह है कि फरियादी रघुवीर सिंह दांगी एक प्रकरण के मामले में एक वर्ष जेल में रहा ।उसकी पड़ती पड़ी जमीन पर मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए दबंग किसानों ने अतिक्रमण कर कब्जे में ले लिया। फरियादी किसान रघुवीर सिंह दांगी ने मामले की शिकायत राजस्व मंत्री से लेकर राजस्व मंडल रायसेन कलेक्टर समेत संबंधितअधिकारियों से की है ।मंगलवार को जनसुनवाई में भी कलेक्टर अरविंद दुबे को अर्जी देकर इस मामले की शिकायत की है।एसपी पंकज पांडे को भी आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है। परेशान किसान रघुवीर सिंह दांगी ने देवनगर गैरतगंज एसडीएम तहसीलदारों को भी आवेदन कई दफे दे चुके हैं।लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई है।और जमीन दबंग के कब्जे पर वापस दिलाने की गुहार लगाई है। साथ ही उसकी जमीन के नक्शे को दुरुस्त कराए जाने की भी मांग की है।