window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बालनेर से चौगड़ मार्ग के लिए 3 करोड़ 55 लाख 55 हजार की राशि हुई स्वीकृत*  - MPCG News

बालनेर से चौगड़ मार्ग के लिए 3 करोड़ 55 लाख 55 हजार की राशि हुई स्वीकृत* 

अंकित कुमार राठौर

 

*महेंद्र सिंह चौहान के प्रयासों से छाई खुशियों की लहर*

 

*बालनेर से चौगड़ मार्ग के लिए 3 करोड़ 55 लाख 55 हजार की राशि हुई स्वीकृत*

 

*कालापनी के नाम से जाना जाता था यह मार्ग*

 

भैंसदेही

मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार योजनाओं के साथ खुशियों की बौछार कर रहे है। वही भैंसदेही क्षेत्र में खुशियों का माहोल है , बता दे की भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बालनेर से चौगाड़ मार्ग का का तोफा दिया है। बता दे की जिस मार्ग को पहले काला पानी के नाम से जाना जाता था। उस मार्ग का निर्माण करने हेतु विगत दिनों पहले पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल , सांसद डीडी ऊयूके , ने मा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से इस मार्ग को लेकर चर्चा की थी। तथा इन्ही प्रयासों से मा मुख्यमंत्री जी ने बालनेर से चौगढ़ (लगभग 4 की.) 3 करोड़ 55 लाख 55 हजार की राशि स्वीकृत की है। जिसकी कार्य अवधि 12 महीने है। जिससे अब आठनेर जाना हुआ और भी आसान पहले , चुकी पहले ग्रामीणों को गुदगाव, धामनगांव, सातनेर होते हुए आठनेर जाना पड़ता था। जिसमे लगभग 50 की. का फेर था, मार्ग स्वीकृत होने के बाद जाना हुआ और आसान , इसी विषय को लेकर क्षेत्र में खुशियों छाई है। तथा क्षेत्रवासियों ने पूर्व विधायक/प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार व्यक्त किया हैं।

Related posts

कलेक्टर दुबे ने पीएम विश्वकर्मा योजना तथा पीएम जनमन योजना के संबंध में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश।

MPCG NEWS

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में विशेष विशेषज्ञ के रूप में अपनी उपस्थिति देगी डॉ. वाशिंगटन

MPCG NEWS

Betul News: अन्नदाता की मेहनत की कमाई पर आग ने फेरा पानी, 2 एकड़ खेत मे खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख

MPCG NEWS

Leave a Comment