। दिल्ली में चार अक्तूबर को महाधरना ।
*बाघमारा प्रखंड से आंगनबाड़ी प्रतिनिधि पार्वती के नेतृत्व में शामिल होने के लिए 2 अक्टूबर को सेविका / सहायिका रवाना हुई*
कतरास- अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर मानदेय में केंद्रांश की बढ़ोतरी और समय पर भुगतान की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका चार अक्तूबर को दिल्ली में महाधरना देगी. इसकी जानकारी झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के मुख्य संरक्षक अशोक सिंह नयन ने बताया कि सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 65 वर्ष करने, ग्रेच्युटी की स्वीकृति, सेवानिवृत्ति के बाद पूर्ण पेंशन, सेविका-सहायिका को मानदेय के स्थान पर वेतनमान की स्वीकृति देने की मांग को लेकर यह महाधरना दिया जायेगा.
*वही श्री नयन ने बताया कि अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर पूरे देश से सेविका-सहायिका उक्त तिथि को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंच धरना को सफल करेंगी और केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के विरोध में अपना आक्रोश जतायेंगी*
शामिल होंगे _ 1 पार्वती देवी 2 कुंती दिव्या 3 तेजनी देवी 4 संजू देवी 5 पूनम देवी 6 जितेंद्र पासवान 7 लौली देवी 8 हरिपद महतो, 9 अतुल
रिपोर्टर मिलन पाठक