window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बरेली में हुई ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात के आरोपी हफ्तेभर में गिरफ्तार एसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर किया मामले का खुलासा - MPCG News

बरेली में हुई ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात के आरोपी हफ्तेभर में गिरफ्तार एसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर किया मामले का खुलासा

बरेली में हुई ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात के आरोपी हफ्तेभर में गिरफ्तार एसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर किया मामले का खुलासा

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।जिले के तहसील मुख्यालय बरेली और देवरी की सराफा दुकानों में हुई चोरी की वारदांतों से जुड़े चोर चोर गिरोह को हासिल कर लिए गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने खुलासा कर दिया है।इस तरह पुलिस ने दूसरे अंतरराज्जीय चोर गिरोह को पकड़ा है।इस अवसर पर कमलेश कुमार खरपुसे बरेली टीआईविजय कुमार त्रिपाठी और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।सिकलीकर चोर गिरोह का चोरी की वारदातों में हाथ रहा।एसपी पांडे ने बताया कि सिकलीकर चोर गिरोह सोना चांदी की दुकानों की रैकी कर चोरी करते थे। सिकलीकर चोर गिरोह द्वारा देवरी बरेली में चोर गिरोह ने ज्वैलर्स दुकानों में चोरी की थी। पुलिस ने गली मोहल्लों के से सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाले तो सिकलीकर गिरोह के सदस्यों की पहचान हुई थी।आरोपी जितेंद्र उर्फ मंझले थाना पलोहा एक निगरानी शुदा शातिर चोर है।पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 लाख 624 हजार रुपये की मशरूका बरामद किया है।सोना चांदी के जेवर कार सहित एक लाख रुपये कीमत की बाइक जब्त कर सिकलीकर चोर गिरोह का आरोपी दिलीप सिकलीकर को इंदौर से धरदबोचा।होशंगाबाद रायसेन पुलिस रेंज के आईजी इरशाद वली डीआईजी प्रशांत खरे के आदेश पर एसपी पंकज पाण्डे ने पुलिस अधिकारियों की टीमें गठित की थी। फरियादी जयप्रकाश सोनी पिता जमना प्रसाद सोनी निवासी आईसीसीआई बैंक के पीछे बरेली 28 सितंबर 2024 की रात सूने घर का ताला तोड़कर 13 किलो ग्राम जेवर 14 लाख रुपये के आभूषण 8-9 बदमाशों ने चुराए थे।

Related posts

दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दिला रहे उसी स्कूल के शिक्षक

MPCG NEWS

जनसुनवाई में कलेक्टर दुबे ने नागरिकों की समस्याओं का किया निराकरण

MPCG NEWS

एक्शन मोड पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री:एक बार फिर आधी रात में प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

MPCG NEWS

Leave a Comment