window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी मैं जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट डॉ भारती को साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित - MPCG News

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी मैं जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट डॉ भारती को साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी मैं जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट डॉ भारती को साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। जिले में पदस्थ डॉक्टर एमडी भारती जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट को काशी हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय कांफ्रेंस 21,22 एवं 23 नवंबर 2024 को एडवांसमेंट इन बेसिक साइंस, इनवायरनमेंटल स्ट्डीज, एण्ड ट्रेडिशनल मेडिसिन फॉर ट्रांसलेशन ड्रग डिस्कवरी एण्ड डेवलेपमेंट (TMT3D-2024) की थीम्स पर केएन उडुपा ऑडिटोरियम इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बीएचयू बनारस उत्तर प्रदेश मैं नेशनल एनवायरमेंटल साइंस अकैडमी न्यू दिल्ली के द्वारा कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि बीएचयू के पूर्व कुलपति, एवं सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी की कुलपति तथा NESA के प्रेसिडेंट डॉअल्ताफ खान के द्वारा साइंटिस्ट अवार्ड देकर तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व में डॉ भारती को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूनाइटेड किंगडम के द्वारा 28 सितंबर 2021 को यंग साइंटिस्ट अवार्ड देकर सम्मानित किया था। इनके करीब 29 पेपर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय हाई इंपैक्ट फैक्टर वाली शोध पत्रिकाओं में शोध पत्र प्रकाशित हुए ।करीबन 12 शोध पत्रिकाओं मैं एडिटोरियल बोर्ड मेंबर के रूप में नामाकित है एवं 11 रिसर्च सोसायटी मैं लाइफ मेंबर है और इनके रिसर्च काल पीरियड से लेकर अभी तक इनके द्वारा करीब 54 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कॉनफ्रेंसो में भाग लेकर अपना रिसर्च वर्क ओरल एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें से कई कॉन्फ्रेंसों में सीनियर साइंटिस्ट, यंग साइंटिस्ट आवार्डो से सम्मानित किए गए। डॉ भारती रायसेन के पूर्व के जिलों में पदस्थ धार,झाबुआ, रतलाम में भी इनके कार्य प्रणाली को देखते हुए कलेक्टर द्वारा 26 जनवरी एवं 15 अगस्त के उपलक्ष्य पर इन्हे सम्मानित किया जा चुका है।इनके कार्य क्षमता तथा रिसर्च की सराहना प्रतिभागियों द्वारा की जाती है ।इस उपलक्ष्य पर इन्हें उनके सभी चाहने वाले डॉक्टर एवं इष्ट मित्र लोगो ने खुशी का इजहार कर बधाई दी है।

Related posts

रायसेन के जिला अस्पताल में आधी रात को एसडीओपी सहित पुलिस अफसरों ने अचानक क्यों की जांच पड़ताल :एसडीओपी और पुलिस टीम के अधिकारियों ने ली संदिग्धों की तलाशी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया

MPCG NEWS

बंद होती खदानों के लिए दमुआ कन्हान बचाओ मंच ने बन्द का किया आह्वान

MPCG NEWS

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही नल जल योजना एवं उनसे संबंधित टंकियां।

MPCG NEWS

Leave a Comment